अगर आपने एसएससी जीडी भर्ती लिए फॉर्म भरा था और उसमें फॉर्म भरने के दौरान कोई भी गलती कर दी है तो आपके पास एक लास्ट मौका है क्योंकि आयोग जल्द ही करेक्शन विंडो को स्टार्ट करने वाला है।
कर्मचारी चयन आयोग ने जनरल ड्यूटी भर्ती के लिए एक नोटिस जारी किया है जिसमें आवेदन फॉर्म में करेक्शन शुरू करने की घोषणा की गई है। इस नोटिस के अनुसार एसएससी जीडी 2025 के लिए करेक्शन विंडो 5 नवंबर 2024 से ओपन कर दी जाएगी और इसकी लास्ट डेट 7 नवंबर 2024 तक उपलब्ध रहेगी। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है वे अब अपने फॉर्म में त्रुटियों को सही कर सकते हैं।
SSC GD Form Correction
एसएससी जीडी की करेक्शन विंडो 5 नवंबर की रात 12:01 बजे से शुरू होगी और 7 नवंबर की रात 11:00 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में जरूरी बदलाव कर हैं। करेक्शन की पूरी प्रोसेस एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ही पूरी होगी जहां वे अपने प्रोफाइल में लॉगिन कर आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं। अगर किसी सुधार के लिए कोई शुल्क देना है तो शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।
इस बार एसएससी जीडी भर्ती 2025 के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और पैरामिलिट्री संगठनों में 39481 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में बीएसएफ सीआईएसएफ सीआरपीएफ, एसएसबी आईटीबीपी असम राइफल्स एसएसएफ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जैसे बलों में नियुक्ति होगी। इस बार कुल मिलाकर 5269500 अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है जो बताता है कि इसमें कंपटीशन लेवल हाई रहने वाला है। अगर हम टोटल भरे गए फॉर्म और टोटल पोस्ट का औसत निकले तो हर एक पद के लिए 133 उम्मीदवार दावा कर रहे हैं।
एसएससी जीडी की लिखित परीक्षा जनवरी या फरवरी 2025 में करवाई जाएगी जिसके बाद शॉर्ट लिस्ट हुए अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापतौल परीक्षा में बुलाया जाएगा। जो उम्मीदवार इन दोनों स्टेप में पास हो जाएंगे उन्हें मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट सिर्फ लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
एसएससी जीडी के फॉर्म में सुधार करने की प्रक्रिया
सभी उम्मीदवार अपने फार्म में करी गई गलती को ऑनलाइन सुधार सकते हैं उसके लिए पहले तो आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर लेना है और उसके बाद जीडी फॉर्म को ओपन करना है।
अगर आपको फॉर्म में कोई भी गलती मिलती है तो उसे तुरंत सुधार कर अगले स्टेप पर क्लिक करें अगर किसी भी बदलाव के लिए आपसे कोई शुल्क मांगा जाता है तो उसका पेमेंट करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
SSC GD Form Correction Notice Link
आवेदन फॉर्म में करेक्शन को लेकर जारी नोटिस की लिंक