सीटीईटी दिसंबर के लिए अगर आपने भी आवेदन किया है तो आपको इस खबर का पता होना बेहद जरूरी है। क्योंकि सीबीएसई ने 14 तारीख को होने वाली परीक्षा के लिए शेड्यूल और टाइमिंग की अनाउंसमेंट कर दी है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीटीईटी का एग्जाम करवाता है। इसके लिए हर साल दो नोटिफिकेशन जारी होते हैं जिनकी परीक्षाएं जून और दिसंबर में करवाई जाती हैं। इस बार दिसंबर में होने वाली सीटीईटी एग्जाम के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है और इस एग्जाम को देश के लगभग 136 शहरों में करवाया जाएगा। इसलिए आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि एग्जाम का शेड्यूल और टाइमिंग क्या रहेगी तो आज के आर्टिकल में हम इसी बारे में जानेंगे।
CTET Exam Date 2024
सीटीईटी एग्जाम को पास करने वाले कैंडिडेट को केंद्रीय शिक्षक नौकरी के लिए पात्र माना जाता है। इसकी फुल फॉर्म केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसे अंग्रेजी में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट भी कह सकते हैं। इस एग्जाम को सीबीएसई साल में दो बार करवाता है जिससे जुड़े सभी डिटेल्स और नोटिस आपको आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएंगे।
सीबीएसई द्वारा आने वाले दिसंबर महीने के 14 तारीख को सीटीईटी का दूसरा एग्जाम करवाया जाएगा। जिसमें पहली शिफ्ट सुबह की रहेगी जो 9:30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी और शाम को 5:00 बजे तक चलेगी। इन दोनों पारियों के दौरान दूसरा पेपर पहली पारी में और पहला पेपर दूसरी पारी में लिया जाएगा।
जब से सीटीईटी के दिसंबर सेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है उसके बाद से एग्जाम डेट में कई बार बदलाव किया जा चुका है। पहले यह एग्जाम 1 दिसंबर को करवाई जानी थी लेकिन बदलकर 15 दिसंबर फिक्स किया लेकिन केंद्र शासित प्रदेशों में होने वाली दूसरी कॉम्पिटेटिव एक्जाम के कारण सीबीएसई ने नया नोटिस जारी करके एग्जाम डेट को बदलकर 14 दिसंबर कर दिया।
इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड को लेकर कोई भी अनाउंसमेंट नहीं हुई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक बात करें तो एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने की संभावना है। इसलिए लेटेस्ट अपडेट को पाने के लिए सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहना है।