बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिखित परीक्षा में शामिल हो चुके लाखों उम्मीदवारों का इंतजार अब जल्द खत्म होने जा रहा है। केंद्रीय चयन पर्षद ने बिहार सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा 2024 का परिणाम जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है और रिपोर्ट्स के अनुसार यह अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में घोषित हो सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि बिहार में कुछ टाइम पहले 21000 से भी ज्यादा पदों पर कांस्टेबल की एग्जाम का आयोजन 7 अगस्त से लेकर 28 अगस्त के बीच किया गया था। एग्जाम के खत्म होने के बाद सभी अभ्यर्थी यहां-वहां पर कट ऑफ और रिजल्ट डेट कब आएंगे सर्च करने लग जाते हैं क्योंकि सभी को यह जानना होता है कि हमने एग्जाम में कितना स्कोर किया है और क्या हम एग्जाम को क्वालीफाई कर पाएंगे। लेकिन बोर्ड की तरफ से ना ही रिजल्ट जारी हुआ है और ना ही कट ऑफ।
आज हम इस आर्टिकल में रिजल्ट और कट ऑफ से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी के बारे में बात करने वाले हैं। जो उम्मीदवार बिहार पुलिस कांस्टेबल के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं उन्हें बता दें कि विभाग रिजल्ट के साथ ही कट ऑफ को जारी करेगा। एक बार परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने रोल नंबर, जन्मतिथि और आवश्यक कैप्चा कोड दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
Bihar Police Constable Cut Off
बता दें कि 12391 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई इस परीक्षा में लगभग 1787720 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस एग्जाम को पूरा हुए बहुत लंबा टाइम हो गया है लेकिन इसके लिए अभी तक कट ऑफ जारी नहीं हुई है। अभी भी कट ऑफ जारी होने में थोड़ा और समय लग सकता है इसलिए हमने इस आर्टिकल में पूरी डिटेल में महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए डिटेल कट ऑफ की जानकारी दी है।
महिला और पुरुषों के लिए संभावित अंक
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की संभावित कट-ऑफ को लेकर उम्मीदवारों में काफी इंतजार और उम्मीद दोनों है। सामान्य पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 74-78 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 70-75 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 70-75 प्रतिशत के बीच होने की संभावना है।
वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए सामान्य श्रेणी का संभावित कट-ऑफ 72-74 प्रतिशत और ओबीसी का 68-70 प्रतिशत हो सकता है। इससे उम्मीदवारों यह अनुमान लगा सकते हैं कि उन्हें अगले चरण के लिए चयनित होने की कितनी संभावना है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल की सिलेक्शन प्रोसेस
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद उसमें सफल हो जाते हैं उन्हें फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लेना होगा। फिजिकल टेस्ट में पुरुषों के लिए 1.6 किमी की दौड़ और महिलाओं के लिए 1 किमी की दौड़ करवाई जाएगी और इस दौड़ को आपको निर्धारित समय सीमा में पूरा करना होगा। इसके अलावा दोनों के लिए गोला फेंक और ऊंची कूद भी करवाई जाएगी।
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालिफाई करने के लिए लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाने होंगे।
बिहार पुलिस कांस्टेबल की कट ऑफ कैसे चेक करें?
सभी उम्मीदवार अपनी कट ऑफ चेक करने के लिए पहले तो विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को अपने मोबाइल या लैपटॉप में ओपन कर लेना है और उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर बिहार पुलिस कांस्टेबल की कट ऑफ का लिंक दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है।
अब एक नए पेज पर कट ऑफ का पीडीएफ ओपन हो जाएगा जिसमें अपनी कैटेगरी के हिसाब से कट ऑफ को चेक करने के बाद कट ऑफ लिस्ट को डाउनलोड करके रख ले।