पिछले कुछ दिनों से जेईई मेन के एग्जाम पैटर्न से जुड़े बदलावों की बात हो रही थी और अब एनटीए ने इन बदलावों को लागू भी कर दिया है। जेईई मेन के सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है।
आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2025 के पहले चरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 22 नवंबर 2024 तक jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। पहले चरण की परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएगी और इसका परिणाम 12 फरवरी 2025 को घोषित किया जाएगा।
दूसरे सत्र की परीक्षा 1 से 8 अप्रैल के बीच होगी और इसका रिजल्ट 17 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा। एनटीए ने इस साल परीक्षा केंद्रों की संख्या कम की है जिससे अंतरराष्ट्रीय सेंटर अब 24 से घटकर 14 रह गए हैं। इस आर्टिकल में जेईई मेन 2025 में किए गए बदलाव की पूरी डिटेल बताई गई है ।
परीक्षा केंद्रों की संख्या में कमी
जेईई मेन 2025 के लिए देशभर में कुल 284 परीक्षा शहरों का चयन किया गया है। पिछले वर्ष जहां 300 शहरों में परीक्षा केंद्र थे वहीं इस साल ओडिशा में 23 के स्थान पर 17 और विदेशों में 24 से घटाकर 14 केंद्र किए गए हैं। कई देशों जैसे श्रीलंका, कतर, ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील में अब परीक्षा केंद्र नहीं होंगे।
समान अंक आने पर उम्र और आवेदन संख्या नहीं देखी जाएगी
इस साल के जेईई मेन में समान अंक प्राप्त करने पर अब उम्मीदवारों की आयु या आवेदन संख्या के बजाय उनके अंक के आधार पर रैंक निर्धारित की जाएगी। टाई-ब्रेकिंग के दौरान मैथ्स में अधिक अंक वाले उम्मीदवार को प्रायोरिटी दी जाएगी उसके बाद फिजिक्स और फिर केमिस्ट्री के अंकों का मूल्यांकन किया जाएगा। अगर इसके बाद भी टाई रहती है तो छात्रों को समान रैंक दी जाएगी।
एग्जाम पैटर्न में बदलाव
जेईई मेन 2025 के एग्जाम पैटर्न में भी संशोधन हुआ है। देश में कोरोना वायरस फैलने के दौरान छात्रों को सहूलियत देने के लिए ऑप्शनल प्रश्न जोड़े गए थे जिन्हें अब समाप्त कर दिया गया है। अब सेक्शन बी में केवल 5 अनिवार्य न्यूमेरिकल प्रश्न होंगे जिन्हें सभी को हल करना होगा।
जेईई मेन के टोटल तीन पेपर होते हैं और पेपर में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स के कुल 90 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक विषय से 30 सवाल पूछे जाएंगे। एग्जाम के दौरान सभी परीक्षार्थियों को 3 घंटे का टाइम मिलेगा।
जेईई मेन की योग्यता
जेईई मेन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं में फिजिक्स, गणित और कैमिस्ट्री या बायोलॉजी/टेक्निकल वोकेशनल विषय में पास होना चाहिए। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी भी ऊपरी आयु सीमा रखी गई है लेकिन उम्मीदवार तीन साल तक लगातार इसमें शामिल हो सकते हैं।