आज के समय में सभी के जन्म से लेकर मृत्यु तक सारे कागजात डिजिटल हो गए है। अगर आपके परिवार या रिश्तेदारी में किसी बच्चे का जन्म हुआ है या जन्म हुए काफी टाइम हो गया है तो उसके जन्म के सबूत के तौर पर जन्म प्रमाण पत्र काम में आता है। अब प्रमाण पत्र बनाने के लिए सभी स्टेट के लिए पोर्टल लांच कर दिए गए है जिनसे कुछ ही टाइम में घर बैठे यह काम क्र सकते है।
जन्म प्रमाण पत्र बनवाना काफी आसान हो गया है। अब आप घर बैठे अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन आवेदन के दौरान कोनसे डॉक्यूमेंट लगेंगे और कैसे आवेदन करना है उसकी आधी-अधूरी जानकारी के साथ इस काम को नहीं कर सकते है। आज हम इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं, किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है और पूरी आवेदन प्रक्रिया क्या है।
Birth Certificate Apply Online
यह बात तो आप भी जानते है कि जन्म लेने वाले हर व्यक्ति का सरकारी रिकॉर्ड में पंजीकरण करवाना बहुत जरूरी है। जब आप जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते है तो उसके कुछ दिनों बाद आपको इसका ओरिजिनल प्रिंटआउट मिलता है जिसक औप्योग स्कूल में एडमिशन से लेकर सरकारी नौकरी में आवेदन के लिए होता है।
जन्म प्रमाण पत्र आपकी उम्र साबित करने के लिए सबसे अच्छा डॉक्यूमेंट होता है जिसमें आपके जन्म की असली डेट और टाइम दी जाती है। इसके अलावा इसमें आपकी माता-पिता का विवरण भी दिया होता है। मान लो अगर आपको अपने आधार कार्ड या किसी और डॉक्यूमेंट में जन्म डेट या कोई अन्य करेक्शन करवाना है तो उसके लिए सबूत के तौर पर कोई डॉक्यूमेंट मांगा जाता है उसी जगह आप बर्थ सर्टिफिकेट का आसानी से यूज कर सकते हैं।
Online Birth Certificate कैसे बनवाएं?
जन्म प्रमाण पत्र एक जरूरी दस्तावेज है जो बच्चे के जन्म की पुष्टि करता है। स्कूल एडमिशन से लेकर सरकारी योजनाओं के लाभ और पासपोर्ट के लिए यह प्रमाण पत्र आवश्यक होता है। नियमानुसार जन्म के 21 दिनों के भीतर जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर देना चाहिए लेकिन अगर किसी कारणवश ऐसा नहीं हो पाता है तो अब सरकार द्वारा ऑनलाइन सुविधा दी गई है जिससे आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
- माता-पिता में से किसी एक का ID Proof
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जन्म का अस्पताल या नर्सिंग होम का प्रमाण पत्र (अगर उपलब्ध हो)
- जन्म की तारीख का कोई प्रमाण
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की फीस
सरकारी पोर्टल के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने पर आमतौर पर कोई शुल्क नहीं लगता है। हालांकि यदि बच्चे का जन्म एक वर्ष से अधिक समय पूर्व हुआ है तो विलंब शुल्क के रूप में ₹10 शुल्क देना पड़ सकता है । यह शुल्क केवल विलंब से आवेदन करने वालों पर लागू होता है और इसे पोर्टल पर दिए गए लिंक से जमा किया जा सकता है।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें?
जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। हमने दोनों तरीको से आवेदन करने की प्रोसेस को आसानी से बताया है।
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने क्षेत्र के नगर निगम, नगरपालिका या पंचायत कार्यालय में जाकर बर्थ सर्टिफिकेट का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ले लेना है और इस फॉर्म को सही-सही करने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट की एक-एक फोटोकॉपी को साथ में लगाकर संबंधित कार्यालय में जमा करें और शुल्क का भुगतान करें। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप कुछ दिनों में अपना जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले अपने राज्य की जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाली वेबसाइट पर चले जाना है और वेबसाइट पर जाकर आपको पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लेना है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको वेबसाइट के कॉर्नर में यूजर लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके साइन अप की लिंक को ओपन कर लेना है।
अब आपको एक नई पेज पर ही डायरेक्ट कर दिया जाएगाजहां पर आपको साइन अप फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरने के बाद सबमिट कर देना है। उसके बाद प्राप्त लॉगिन आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन हो जाना है।
पोर्टल पर आपको जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित फार्म का लिंक मिलेगा उसे ओपन कर लेना है। अब जन्म प्रमाण पत्र की फॉर्म में आपको सामान्य जानकारी को भरने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए लिस्ट मिलेगी जिसमें आपको तीन या चार डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन फार्म को एक बार दोबारा चेक करने के बाद उसे जमा कर देना है उसकी एक रेपिस्ट का प्रिंट आउट ले लेना है।